नैनीताल में DGP Sir ने किया जन संवाद, बेहतर कार्य के लिए नैनीताल एसओजी टीम को किया सम्मानित

आज नैनीताल भ्रमण के दौरान श्री Ashok Kumar IPS, DGP Sir ने हल्द्वानी स्थित श्यामा गार्डन में आमजन से जनसंवाद कर उनकी समस्याएं पूछी व समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। ड्रग्स व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के साथ ही यातायात की समस्या को लेकर DGP Sir ने कहा कि यह सभी प्रदेश की प्रमुख समस्याओं में से एक है जिस पर पुलिस काम कर रही है। यातायात को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस और प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं। नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जारी है और नशे के कारोबारियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। साइबर क्राइम तेजी से बढ़ता क्राइम है। साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है। पुलिस द्वारा साइबर अपराध को रोकने के लिए काम किया जा रहा है। पुलिस की साइबर सेल और एसटीएफ की टीमें देश के कोने-कोने से साइबर अपराधियों को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है।
DGP Sir ने नैनीताल पुलिस की एसओजी और सीसीटीवी टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।
#UttarakhandPolice