पैसा कमाने के लिए फर्जी कॉल सेंटर के न बने शिकार।

सैंकड़ों से ठगी करने वाले देहरादून में स्थित 02 फर्ज़ी कॉल सेंटर पर #UttarakhandPolice STF ने कार्यवाही करते हुए 02 महिलाओं समेत 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रधानमंत्री ऋण योजना और मोबाइल टॉवर लगवाने के नाम पर ठगी की जा रही थी।

युवाओं से अपील- पैसा कमाने के लिए फर्जी कॉल सेंटर के न बने शिकार।

#UKPoliceStrikeOnCrime #UKPoliceInNews