ब्रेकिंग: एक ही परिवार के 4 लोगों की बेदर्दी से हत्या।

बुधवार दिनांक 29 दिसंबर 2021 वार्ड 6 नानकमत्ता उत्तराखण्ड को घर में 55 वर्षीय आशा रस्तोगी पत्नी शिव शंकर रस्तोगी व आशा की मां छन्नो देवी की लाश मिली, जबकि अंकित व उदित नाम के व्यक्तियों के शव ग्राम शिददा स्थित देवा नदी के किनारे मिले हैं। दोनों महिला व दोनों युवक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान हैं। घटना से क्षेत्र में खलबली मची हुई है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं। शवों को कब्जे में ले लिया है। कारोबार को लेकर घटना को अंजाम देने की चर्चा है। यह परिवार ज्वैलरी की दुकान चलाता था।

शवों पर धारदार हथियार के वार नजर आ रहे हैं। वारदात सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस-प्रशासन पहुंच गया है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।