सादगी हो तो ऐसी: युवा कर्मचारी संग मनाया रतन टाटा जी ने जन्मदिन।

कोई भव्य स्थल नहीं, कोई विशाल गुब्बारे का मेहराब नहीं और कोई महंगा तीन-स्तरीय केक नहीं, बल्कि सिर्फ एक छोटा कपकेक और ढेर सारा प्यार- इसी तरह टाटा संस के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा ने अपना जन्मदिन बिताया। रतन टाटा 28 दिसंबर को 84 वर्ष के हो गए और उन्हें नेटिज़न्स के साथ-साथ प्रतिष्ठित हस्तियों से भी ढेर सारी शुभकामनाएँ मिलीं। अब, एक युवा कर्मचारी और एक साधारण कपकेक के साथ अपना जन्मदिन मनाते हुए वृद्ध व्यवसायी का एक प्यारा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

रतन टाटा ने दो दिन पहले अपना 84वां जन्मदिन मनाया। तब से, बिजनेस टाइकून को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट आ रहे हैं। इन्हीं के बीच लिंक्डइन पर शेयर किया गया एक वीडियो है जिसने अब लोगों का दिल जीत लिया है। इसमें टाटा को शांतनु नायडू नाम के एक टाटा कर्मचारी के साथ अपना जन्मदिन मनाते हुए दिखाया गया है।