उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के लिए बनेगी नई फिल्म नीति

पहाड़ की वादियों में गूंजेंगे बॉलीवुड स्वर, लाइट, कैमरा, एक्शन

— गोवा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में रंग लाई टीम धामी की मुहिम, फिल्म निर्माताओं का रूझान बढ़ा

— उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के लिए बनेगी नई फिल्म नीति

इस साल उत्तराखंड में एक दर्जन से भी अधिक फिल्मों और लगभग 20 एलबम की शूटिंग हुई है। इसमें अक्षय कुमार की फिल्म से लेकर बालीवुड के गीतकार जुबिन नौटियाल की एलबल भी शामिल हैं। उत्तराखंड के वादियां बालीवुड के निर्माताओं को लुभा रही हैं। साथ ही सरकार की नीतियां भी यहां फिल्म निर्माण के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर रही हैं। धामी सरकार की नीतियों और प्रोत्साहन का परिणाम सकारात्मक रहा है। फिल्म निर्माण के साथ ही स्थानीय कलाकारों को फिल्मों में काम करने का मंच मिला है साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलता है।

गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में उत्तराखंड सरकार ने फिल्म निर्माताओं को न्योता दिया है कि उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग हो। धामी सरकार उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए नई फिल्म नीति तैयार कर रही है। इसमें अंतरराष्ट्रीय समारोह के लिए चयनित फिल्मों को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा राज्य के युवा फिल्म निर्माताओं को हरसंभव सहयोग देना सरकार की प्राथमिकता है, जिससे राज्य में समृद्ध फिल्म संस्कृति का विकास हो।

53वे अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, झारखंड के साथ ही अन्य फ़िल्म निर्माता और निर्देशकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इन सबके बीच उत्तराखंड पवेलियन सभी फ़िल्म निर्माता और निर्देशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।

गोवा में उत्तराखंड फिल्म पैवेलियन में विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल की गई उत्तराखंड में निर्मित शार्ट हिंदी फिल्म पाताल-ती की टीम से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से भेजी गई शुभकामनाएं टीम को दी। पाताल-ती फिल्म 25 नवंबर को फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी।

विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में प्रवासी उत्तराखंडवासियों से भी भेंट की। उन्होंने कहा कि सभी प्रवासियों का उत्तराखंड के विकास में अहम भूमिका है। अभिनव कुमार ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उत्तराखंड को 2025 तक देश का आदर्श राज्य बनाने का लक्ष्य है। इसके मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तराखंड@25 के तहत हर वर्ग से भागीदारी का आहवान किया है। इसी उद्देश्य को प्रवासी संघटन भी आये। राज्य सरकार द्वारा प्रवासियों को हर सम्भव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गोवा में उत्तराखंड की सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहायता दी जाएगी। इस अवसर पर गढ़वाली कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष के.एल. कोटनाला ने गोवा आने पर विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहली बार हुआ है जब किसी उत्तराखंड सरकार के किसी प्रतिनिधि द्वारा गोवा में निवास कर रहे प्रवासियों से संवाद किया है। इस मौके पर उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय भी अपने सहयोगियों के साथ मौजूद थे।