विपिन रावत की मौत पर सीएम धामी का एक्शन, SI किया सस्पेड

चमोली निवासी युवक विपिन रावत की मौत के बाद प्रदेश में बवाल मच गया है। पुलिस पर युवक के साथ मारपीट का आरोप है। जिसको लेकर कांग्रेस ने आज पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। वहीं बवाल के बाद सीएम के आदेश पर मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के इनामुल्लाह बिल्डिंग पर 25 नवंबर को दो देर रात छोटे से विवाद में दो पक्षों का आपसी झगड़ा हो गया था, जिसमें 28 वर्षीय चमोली निवासी विपिन रावत के सिर पर गम्भीर चोटें आई थीं। इसके बाद घायल विपिन रावत को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज शनिवार की सुबह श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल में घायल विपिन रावत की मौत हो गई। जिस पर स्वजनों ने बवाल कर दिया।

वहीं मामले की सूचना पर बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी (Badrinath MLA Rajendra Bhandari) समेत क्षेत्रीय लोगों ने जहां अस्पताल में इकट्ठा होकर देहरादून के लक्खीबाग चौकी इंचार्ज (Dehradun Lakkhibagh Chowki Incharge) पर हत्या के आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के साथ महंत इन्द्रेश अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया है। मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी लखीबाग परवीन सैनी को निलंबित कर दिया है। इस मामले में आरोपित विनीत अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।

इस दौरान पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस ने कहा की लगातार युवाओं के साथ बर्बरता हो रही है और पुलिस हत्यारी बनी हुई है। वहीं मामले में कांग्रेसियों के धरने और बवाल के बाद सीएम धामी ने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। कांग्रेस पार्टी के विरोध प्रदर्शन के उपरांत पुलिस प्रशासन ने चौकी इंचार्ज लखीबाग को सस्पेंड किया गया है। वहीं कांग्रेस ने दोषियों पर 302 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।