कोटद्वार: 14 साल की नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, मां और बच्चा दोनो सुरक्षित

पौड़ी गढ़वाल: शहर कोटद्वार एक चोका देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़की ने बेस हॉस्पिटल में एक बच्चे को जन्म दिया। गनीमत रही कि जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ और सुरक्षित है। लेकिन इस ख़बर से क्षेत्र में हड़कंप मचा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम एक गर्भवती नाबालिक को परिजनों द्वारा बेस चिकित्सालय में प्रसव के लिए लाया गया। जहां नाबालिक लड़की ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया। सीएमएस कोटद्वार ने बताया कि प्रसव के बाद मां और शिशु दोनों ही स्वस्थ है, और एक बेटे को जन्म दिया है। तथा मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। वहीं थाना कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि चिकित्सालय से इस मामले की जानकारी मिली है। परन्तु इस सम्बन्ध में काई अपराधिक मामला व शिकायत अभी तक पुलिस को नहीं मिली है।