महामहिम राष्ट्रपति के आगमन पर दून पुलिस तैयार

दिनांक 08-09/12/22 को महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु महोदय के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये समस्त पुलिस बल कि आज दिनांक 06/12/22 को *श्री वी0मुरुगेशन अपर पुलिस महानिदेशक, श्री ए0पी0अंशुमन, (पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना/सुरक्षा), श्री कृष्ण कुमार वी0के0(पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा),श्री करन सिंह नगन्याल (पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र)श्री दलीप सिंह कुँवर (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून)* द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
बाद समाप्त ब्रीफिंग श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा ड्यूटी हेतु नियुक्त समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई।

#UttarakhandPolice #HumanInKhaki
#खाकी_में_इंसान #UKPoliceStrikeOnCrime
#police #Crime #news