उत्तराखंड के BSF जवान का ड्यूटी के दौरान हुआ निधन, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर

कुमाऊँ मण्डल के बागेश्वर जिले एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां सुतरगांव निवासी बीएसएफ में तैनात एक जवान का ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया।
जवान की पहचान भूपेंद्र प्रसाद उर्फ भुवन पुत्र पदी राम के रूप में हुई है।
बता दें कि बीते रोज जैसे ही भूपेंद्र का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा तो परिजन ताबूत पर लिपटकर बिलख पड़े जिससे समूचे क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया। परिजनों के अंतिम दर्शन के बाद भूपेंद्र का अंतिम संस्कार सरयू-गोमती संगम पर बने श्मशान घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान जवान के पुत्र अशोक कुमार ने चिता को मुखाग्नि दी। भूपेंद्र अपने पीछे बसुली देवी, पिता पदी राम, पत्नी उमा देवी सहित बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के काफलीगैर तहसील के लोब क्षेत्र के सुतरगांव निवासी भूपेंद्र प्रसाद उर्फ भुवन पुत्र पदी राम बीएसएफ में कांस्टेबल पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनकी तैनाती मणिपुर-त्रिपुरा 19 बटालियन में थी। बताया गया है कि बीते दिनों ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। जिस पर सेना के अधिकारियों ने उन्हें अगरतला स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बीते 17 दिसंबर को उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को बीएसएफ के उपनिरीक्षक दिगंबर सिंह रावत के नेतृत्व में एयरलिफ्ट कर अगरतला से दिल्ली लाया गया, जहां से विशेष वाहन से उनका पार्थिव शरीर बीते रोज उनके पैतृक गांव पहुंचा। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ सरयू गोमती के तट पर किया गया