उत्तराखंड: पहाड़ की बेटी प्रीति ने माउंट किलिमंजारो पर फहराया तिरंगा, तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड

उत्तराखंड: रूद्रप्रयाग की बेटी प्रीति नेगी ने साइकिल से अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह कर नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। प्रीति ने महज तीन दिन में साइकिल से 18 दिसंबर को अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा फहरा कर असंभव काम को संभव बना दिया।
इससे पहले माउंट किलिमंजारो पर साइकिल से 4 दिन में फतह करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान की समर खान ने बनाया था और अब उत्तराखंड की प्रीति नेगी ने 18 दिसंबर 2022 को 3 दिन में साइकिल से इस कठिन चोटी की सफलतापूर्वक चढ़ाई कर इस रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया। प्रीति ने अपने इस खास रिकॉर्ड को शहीद माउंटेनियर एवरेस्टर सविता कंसवा, नोमी रावत और भारतीय सेना के जाबांज सिपाही अपने शहीद पिता को श्रद्धाजंली के तौर पर समर्पित किया।
बता दें, किलिमंजारो अफ्रीका का सबसे ऊंचा पहाड़ है और सात शिखरों में चौथा सबसे ऊंचा है। यह दुनिया में सबसे लंबा मुक्त-खड़ा पहाड़ है, जिसका उहुरू शिखर 5895 मीटक (19341 फीट) AMSL (औसत समुद्र तल से ऊपर) है। जिसकी चढ़ाई बेहद मुश्किल है। इससे पहले पहाड़ की बेटी प्रीति नेगी ने महज चार दिन में साइकिल से हरिद्वार से केदारनाथ पहुंचकर नया कीर्तिमान बनाया था।