
आज माननीय मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami और श्री Ashok Kumar IPS, DGP Sir ने उत्तराखण्ड पुलिस के पदोन्नत वरिष्ठ अधिकारियों को पिपिंग सेरेमनी में बैच पहनाए। नववर्ष के शुभ अवसर पर समयबद्ध पदोन्नति प्रदान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार।
#UttarakhandPolice
पुलिस मुख्यालय में डीजीपी श्री Ashok Kumar IPS सर द्वारा पुलिस परिवार को नववर्ष की शुभकामनाऐं दी। डीजीपी सर द्वारा कहा गया कि विगत वर्ष में उत्तराखण्ड पुलिस की अनेक उपलब्धियां है। इस वर्ष भी निर्माण, आधुनिकीकरण, पदोन्नतियां, भर्तियों आदि क्षेत्रों में लगातार कार्य करेंगें। पिछले वर्ष सभी के सहयोग जो उपलब्धियां हासिल की है, वह इस वर्ष और बढेंगी और उत्तराखण्ड पुलिस को शीर्ष पर स्थापित करेंगी।