STF ने सुनील राठी गैंग के सदस्य को मुज्जफरनगर से गिरफ्तार किया

हरिद्वार में एक व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने मामले में उत्तराखण्ड पुलिस STF ने सुनील राठी गैंग के सदस्य अजीत खोखर को मुज्जफरनगर (यूपी) से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरूद्व पूर्व में भी हत्या, बल्वा, लूट, धमकी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के कई संगीन अभियोग पंजीकृत हैं।
#UttarakhandPolice
#UKPStrikeOnCrime