केदारनाथ में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत, आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की

श्री बदरीनाथ धाम के पास चंदा मांगने के लिए बिना अनुमित लगाये गये क्यूआर कोड के संबंध में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

जानकारी अनुसार बाबा केदार जी दुनिया के सबसे ज्यादा अलौकिक ,व प्रसिद्ध धामो मे से एक है , हज़ारो लोग दिन भर आते है , लोग अपनी संपत्तियो से ज्यादा बाबा केदार के मुरीद है , ऐंसे मे क्या बाबा के धाम को दान की जरूरत है , अगर है भी तो डिजिटल दान ? उत्तराखंड में देवताओं को जो दान चढ़ाया जाता है वो आप पैसों के रूप में,छत्र के रूप में घांड के रूप में अनाज के रूप में चढ़ाया जाता है लेकिन डिजिटल दान जब समिति के पास अपार संपत्ति है फिर भी ऐसे कार्य? मंदिर के मुख्य द्वार पर ये मंदिर की अलौकिक छवि को खराब कर रहा था।