डेंगू अलर्ट: स्वास्थ्य सचिव ने जिलाधिकारियों को लिखा पत्र, डेंगू से निपटने को अलर्ट रहने के निर्देश

डेंगू (DENGUE) के मद्देनजर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने राज्य के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित करते हुए कहा है कि डेंगू (DENGUE) के उपचार एवं रोकथाम में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान तक किसी भी रोगी में डेंगू रोग की पुष्टि की सूचना किसी भी जनपद से प्राप्त नहीं हुई है।

स्वास्थ्य सचिव ने पत्र में निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही डेंगू (DENGUE) रोग के प्रसारण की संभावना बढ़ जाती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू रोगियों के समुचित उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चिकित्सालयो से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक उपचार प्रबंधन की व्यवस्था की गई है। जुलाई महीने की शुरुआत से चिकित्सालयों में डेंगू रोग के लक्षण से संबंधित रोगी उपचार के लिए आने लगते हैं।