Chamoli: डीएम ने ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ के तहत लगाए गए राखी स्टॉल का किया अवलोकन

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ के तहत जनपद मुख्यालय में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए राखी के स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि महिला समूहों द्वारा बनाए जा रहे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उत्पादों की बिक्री के लिए प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ शुरू की गई है।

Chamoli dm
Chamoli dm

इस योजना के तहत जिले के सभी ब्लाकों में महिला समूहों के माध्यम से 24 से 30 अगस्त,2023 तक राखियों के स्टॉल लगाए गए है। महिला समूहों द्वारा भोजपत्र, ऐपण, वैजयंती माला, पिरूल, तुलसी एवं अन्य स्थानीय उत्पादों से आकर्षक राखियां बनाई गई है।

जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को जरूर खरीदें। इससे हमारे लोकल उत्पादों को बढावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर महिलाओं की आजीविका बढ़ेगी। उन्होंने सबको रक्षाबंधन त्योहार की हार्दिक बधाई भी दी।