Asia Cup 2023: विराट कोहली ने बनाया कमाल का रिकॉर्ड, एमएस धोनी को छोड़ दिया पीछे

एशिया कप 2023 के सुपर 4 के तीसरे मैच में रिजर्व डे वाले दिन विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 47वां शतक लगाया। उन्होंने भारत का स्कोर 350 से ज्यादा पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अपनी इस शतकीय पारी की मदद से कोहली सर्वाधिक 350+ वनडे स्कोर में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर आ गए है। उन्होंने एमएस धोनी और एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवरों में 2 विकेट खोकर 356 रन का स्कोर बना दिया।

विराट कोहली ने 94 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन की शतकीय पारी खेली। इस तरह वो 350+ वनडे स्कोर में 21 बार शामिल हुए है और इस लिस्ट में टॉप पर आ गए है। वहीं दूसरे स्थान पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी है जो 350+ वनडे स्कोर में 20 बार शामिल हुए है। तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी डिविलियर्स है जो 350+ वनडे स्कोर में 19 बार शामिल हुए है।

पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने केएल राहुल (106 गेंद में111 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 233* (194) रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई जो भारतीय जोड़ी द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और नवजोत सिंह सिद्धू के नाम था जिन्होंने 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ 231 रन की साझेदारी की थी। वहीं 2018 में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 210 रन की साझेदारी की थी।