नशे की जानलेवा डोज: ट्रामाडोल के 1728 कैप्सूल के साथ दो युवक गिरफ्तार

Dehradun: दून के युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वाले गिरोह का अंत होता नहीं दिख रहा। नशे की जानलेवा डोज के रूप में अभी भी तमाम प्रतिबंधित या सिर्फ अधिकृत चिकित्स्क के पर्चे पर उपलब्ध होने वाली दवाओं को धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। नशे की ऐसी ही जानलेवा डोज ट्रामाडोल की आपूर्ति दून में करने का प्रयास करते दो युवकों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे ट्रामाडोल के 1728 कैप्सूल बरामद किए गए। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
रायपुर पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए चौक से एक अभियुक्त दलीप कुमार को 840 ट्रामाडोल कैप्सूल (504 ग्राम) तथा ऋषिनगर पुल से गौतम कुमार को 888 ट्रामाडोल कैप्सूल (532 ग्राम) के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के पास से बरामद स्कूटियों को सीज करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों अभियुक्त आपस में दोस्त हैं। अभियुक्त गौतम मूल रूप से पुरानी तहसील थाना नगीना बिजनौर का रहने वाला है तथा सहारनपुर से उक्त नशीले प्रयोजन कैप्सूलों को सस्ते दामों पर खरीदकर अपने दोस्त दिलिप के साथ मिलकर नशे के आदी व्यक्तियों को ऊंचे दामों में बेचता है।