हल्द्वानीः कप्तान मीणा के हवालात में हर दंगाई का हिसाब, मैंने गलती से पत्थर फेंक दिया….

बनभूलपुरा हिंसा के बाद पुलिस ने एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की कप्तानी में जो ताबड़तोड़ कार्रवाई की हैं। उससे अब दंगाई भी बोल रहे है कि मैंने पत्थर गलती से फेंक दिया था। इसका वीडियो आज खूब वायरल भी हुआ। कप्तान मीणा हर पुलिसकर्मी, हर मीडियाकर्मी और हर नगर निगम के कर्मचारी के दर्द की वसूली कर रहे है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया था, हर दंगाई का हिसाब होगा। जिसके बाद कप्तान मीणा दंगाईयों से हिसाब ले रहे है। जिस तरह से कप्तान ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है, उससे उनके इरादे साफ हो चुके हैं एक भी दंगाई नहीं छूटेगा, वीडियो से लेकर फोटो तक, डोन्र से लेकर सीसीटीवी तक जो दंगाई जिसमें दिखेगा, उसे पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी और नगर निगम के कर्मचारियों के दर्द का हिसाब चुकता किया जायेगा।