उत्तराखण्ड मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए यह निर्देश

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरूषोतम ने लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत टिहरी लोकसभा क्षेत्र की निर्वाचन तैयारियों को लेकर देहरादून में समीक्षा बैठक की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निदेश दिए कि वोटर लिस्ट अपडेशन कार्यों की आरओ, एआरओ अपने स्तर पर मॉनिटिरिंग करें, ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि रिटर्निंग अधिकारी निर्विवादित, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन हेतु प्रत्येक गतिविधि की अपने स्तर से मॉनिटिरिंग करें।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि मतदान बूथ पर आयोग के दिशा-निर्देशों के अुनसार मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जाए। मैदानी क्षेत्रों में व्हीलचैयर तथा पहाड़ी क्षेत्र में डोली, कण्डी आदि की व्यवस्था को जाए। 80 वर्ष से अधिक आयु के वोटर्स व दिव्यांग वोटर्स के लिए समुचित व्यवस्था की जाये।।