Rain: उत्तराखंड के छह जिलों में बारिश की संभावना

Rain: मौसम विभाग, उत्तराखण्ड के अनुसार आज बुधवार और गुरुवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जना के साथ हो सकती है। इन जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है। वहीं अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि प्रदेशभर में तीस से चालीस किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।