सतपुली : रात में खाई में गिरी बाइक, सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं जनपद पौड़ी के थाना सतपुली क्षेत्रान्तर्गत मल्ली में बाइक गहरी खाई में गिरने से बाइक पर सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ में कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकाला और स्थानिक पुलिस को सौंप दिया जहां पर पुलिस ने शव को शव विच्छेदन गृह भेज दिया मृतक की पहचान विनोद कुमार पुत्र श्री रामचंद्र मंमगाई, उम्र 49, निवासी- विकास मोहल्ला सतपुली के रूप में हुई है इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहरा मचा हुआ है।

बीती देर रात्रि 11:10 बजे थाना सतपुली द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि सतपुली कोटद्वार रोड में मल्ली नामक स्थान पर एक मोटरसाइकिल (UK12A7869) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।