आखिर कोन हैं उत्तराखण्ड के फिटनेस बॉय चमन वर्मा

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के छोटे से गांव मासी के रहने वाले चमन वर्मा ने अपनी अद्भुत फिटनेस और हैरतंगेज स्टंट्स से सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। उनकी बॉडी और स्टंट्स को देखकर लोग उन्हें पहाड़ी ‘कृष’ और एक्शन हीरे टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल के साथ तुलना कर रहे हैं।
चमन वर्मा की कहानी बहुत प्रेरणादायक है। उन्होंने अपने गांव में ना तो कोई जिम होने के बावजूद अपनी दिनचर्या में मेहनत और लगन से बॉडी बनाई है। उन्होंने अपने घर की छत पर ईटों और पेड़ों की लकड़ियों के सहारे व्यायाम किया और अपने स्टंट्स को सीखा।
चमन वर्मा का मानना है कि “जो मेहनत आज आपको दर्द लग रही है, अगर इस दर्द को ऐसे ही झेलते रहे, तो कल ये दर्द आपकी सबसे बड़ी ताकत बन जाएगी।” उनकी यह बात उन्हें एक सच्चे हीरो बनाती है।
चमन वर्मा की कहानी हमें यह सिखाती है कि अगर हम मेहनत और लगन से काम करें, तो हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं। उनकी प्रेरणादायक कहानी हमें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करती है।
जय देवभूमि जय उत्तराखंड.