देहरादून पुलिस ने काटे 29 स्पा सेंटर के चालान

देहरादून पुलिस द्वारा कुल 70 स्पा सेंटरों की आकस्मिक छापेमारी करते हुए सीसीटीवी कैमरों, आने जाने वाले ग्राहकों का मेंटेनेंस रजिस्टर एवं स्पा में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन जानकारी ली गयी।
इसके साथ ही स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित स्पा सेंटरों के 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 29 चालान करते हुए 10,750/= रू० संयोजन शुल्क की धनराशि वसूली गई तथा 26 स्पा सेंटर का 83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया।
#UttarakhandPolice