DM देहरादून ने EESL से छीना स्ट्रीटलाइटों की मरम्मत का जिम्मा

देहरादून: नगर निगम की स्ट्रीटलाइटों की मरम्मत में गंभीर लापरवाही के चलते जिलाधिकारी सविन बंसल ने एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) से यह जिम्मेदारी छीन ली है। निगम में स्ट्रीटलाइटों की बढ़ती शिकायतों का निस्तारण न होने के कारण यह कदम उठाया गया।
कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, EESL को खराब स्ट्रीटलाइटों को 48 घंटे के भीतर ठीक करना था, लेकिन शिकायतों का बैकलॉग 550 से बढ़कर 4 हजार तक पहुंच गया है। जिलाधिकारी की चेतावनी के बावजूद कंपनी ने काम में तेजी नहीं दिखाई, जिसके बाद मरम्मत का जिम्मा अब नगर निगम ने खुद संभाल लिया है।
नगर निगम की 35 टीमें 8 अक्टूबर से वार्डवार स्ट्रीटलाइटों की मरम्मत शुरू करेंगी। वहीं, नई लाइटें लगाने का कार्य फिलहाल दिसंबर 2024 तक EESL के पास रहेगा।