दीपावली से पहले विशेष आर्थिक सहायता की स्वीकृति, उत्तराखण्ड को मिली ₹180.82 करोड़ की मंजूरी

*धनतेरस पर उत्तराखण्ड को केंद्र सरकार का तोहफा: मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से प्रदेश की वित्तीय एवं ऊर्जा आपूर्ति को मिली गति*
*धनतेरस से पहले विशेष आर्थिक सहायता की स्वीकृति, उत्तराखण्ड को मिली ₹180.82 करोड़ की मंजूरी*
*देहरादून, उत्तराखण्ड:* उत्तराखण्ड के विकास को नई रफ्तार देते हुए केंद्र सरकार ने विशेष सहायता योजना 2024-25 के तहत प्रदेश को ₹180.82 करोड़ रुपए की विशेष आर्थिक सहायता दी है। राज्य सरकार द्वारा 25 प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए दी गई इस सहायता से प्रदेश में महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएं पूरी होंगी।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से राज्य की वित्तीय संरचना और भूमि संपदा को मजबूती मिली है। राज्य सरकार द्वारा वित्तीय योजनाओं में आवश्यक शर्तें पूरी किए जाने के बाद, केंद्र ने पूंजीगत व्यय की स्वीकृति दी। इससे राज्य को अपनी परियोजनाओं में अतिरिक्त पूंजी व्यय हेतु ₹25.39 करोड़ का लाभ मिलेगा।
*वन भूमि डायवर्जन में भी मिली सैद्धांतिक मंजूरी: ऋषिकेश में 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का मार्ग प्रशस्त*
उत्तराखण्ड के जनपद टिहरी गढ़वाल और देहरादून में कोटेश्वर से ऋषिकेश सब-स्टेशन तक 400 केवी डी/सी ट्रांसमिशन लाइन बिछाने के लिए कुल 103.4822 हेक्टेयर आरक्षित वन भूमि के डायवर्जन की सैद्धांतिक मंजूरी केंद्र सरकार द्वारा दी गई है।
यह परियोजना राज्य की बिजली संरचना को सुदृढ़ करेगी और ऊर्जा आपूर्ति को मजबूती देगी।