उत्तराखंड में कोरोना नए केस 4400 पार; देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और अल्मोड़ा में हालात बदतर

उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू हो चला है। आलम यह है कि कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं। मंगलवार को कोरोना का आंकड़ा 4 हजार के पार पहुंच गया। जबकि आज 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। आज उत्तराखंड में कोरोना के कुल 4482 नए मामले आए। इनमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में हैं। देहरादून में कोरोना का आंकड़ा 1600 पार कर गया है। यह न सिर्फ राजधानी देहरादून के लिए बल्कि उत्तराखंड वासियों के लिए बड़े खतरे का संकेत है। अब कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 377731 पहुंच गया है। राज्य में अब तक 7450 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज आए Covid19 के मामले
अल्मोड़ा में 207
बागेश्वर में 81
चमोली में 202
चम्पावत 104
देहरादून 1687
हरिद्वार 582
नैनीताल 644
पौड़ी 270
पिथौरागढ़ 30
रुद्रप्रयाग 75
टिहरी 157
ऊधमसिंह नगर 398
उत्तरकाशी 45