उत्तराखण्ड: पहाड़ों में बर्फबारी, तो मैदान में बारिश के बने आसार

Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है, और राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में इस सीजन का पहला हिमपात दर्ज किया गया है। बदरीनाथ, केदारनाथ समेत चारधाम और आसपास की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। इसके असर से निचले क्षेत्रों में ठंडी हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी आंशिक से लेकर पूर्ण रूप से बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राज्य में करीब दो महीने बाद बारिश और बर्फबारी के आसार बने हैं। इसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। मौसम के इस बदलाव से ठंड बढ़ने की संभावना है, और पहाड़ी इलाकों में ठिठुरन और भी बढ़ सकती है। स्थानीय लोग और श्रद्धालु सावधानी बरतते हुए गर्म कपड़ों का उपयोग कर रहे हैं।
रविवार को सुबह से ही पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडराते रहे। इसके साथ ही पहाड़ से मैदान तक दिनभर हल्की धूप के बीच हवाएं चलती रहीं। जिससे ठिठुरन महसूस की गई। शाम को ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी का सिलसिला शुरू हुआ। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, लोखंडी, सुक्की टाप, औली समेत अन्य चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इस दौरान निचले क्षेत्रों में सर्द हवाएं चलने से कड़ाके की ठंड महसूस की जाने लगी।