उत्तराखण्ड: पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया चुनाव लडने से इंकार, तो अब कोन लड़ेगा उनकी सीट से चुनाव?

पूर्व CM त्रिवेंद्र की “ना” के बाद भाजपा में बदल रहे हैं विधानसभा सीटों के “समीकरण”

कांग्रेस से हीरा सिंह बिष्ट यहां से लगभग तय हैं, परंतु हरक सिंह रावत की एंट्री यहां से होने के अनुमान भी लगाए जा रहे हैं, ऐसे में यह सीट हॉट बन चुकी है और सभी की नज़र में बनी रहेगी।


कुछ ऐसे हो सकते हैं अब नए “समीकरण”

तीनों सीटों पर प्रत्याशी बदलने से बदल जायेगा चुनावी गणित

नरेंद्रनगर -ऋषिकेश औऱ ऋषिकेश-डोईवाला विधानसभा सीट आपस में हैं कनेक्ट

प्रेमचंद अग्रवाल——“डोईवाला”
सुबोध उनियाल——-” ऋषिकेश”
ओम गोपाल रावत——” नरेंद्र नगर”