आखिर 1 फरवरी को ही क्यों पेश किया जाता है बजट ?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लगातार आठवां बजट पेश करेंगी। बजट वीक चल रहा है और ऐसे में आम आदमी को हमेशा की तरह बजट से काफी उम्मीदें हैं और इसे लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। ऐसे में पूरे देश को उम्मीद भरी आंखों से 1 फरवरी का इंतजार है। वित्त मंत्री का भाषण 1 फरवरी को 11 बजे से लोकसभा में शुरू होगा।
बता दें कि भारत में पहली बार बजट अंग्रेजों के शासन काल में ही पेश किया गया था और आजादी मिलने के बाद, पहला बजट, साल 1947 में आरके शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था। पहले बजट सिर्फ अंग्रेजी में पेश किया जाता था लेकिन बाद में इसे अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में सामने रखा जाने लगा। पिछले कई सालों से बजट 1 फरवरी को ही पेश किया जा रहा है लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि ऐसा क्यों है? आखिर क्यों बजट 1 फरवरी को ही पेश किया जाता है, चलिए आपको यह दिलचस्प जानकारी देते हैं।
साल 2017 से बजट 1 फरवरी को पेश किया जा रहा है। इससे पहले साल 2016 तक, फरवरी महीने के आखिरी वर्किंग डे पर बजट सामने आता था। लेकिन, साल 2017 में इस तारीख में बदलाव कर दिया गया। उस समय के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पहली बार 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने की शुरुआत की थी और तबसे यह परंपरा चली आ रही है। दरअसल, इस तारीख को बदलने के पीछे एक खास वजह थी। ऐसा करने से सरकार को नए बजट से जुड़ी नीतियों को लागू करने का समय मिल पाता है। दरअसल, जब बजट फरवरी के आखिरी दिन पेश किया जाता था, तो इसे अप्लाई करने से जुड़े प्रोसेस में डिले होता था क्योंकि बजट पेश होने के बाद, पहले संसद और फिर राष्ट्रपति से मंजूरी ली जाती है और फिर बजट लागू होता है। इसलिए, साल 2017 से अभी तक बजट 1 फरवरी को ही पेश किया जा रहा है ताकि नए वित्त वर्ष यानी अप्रैल की शुरुआत तक इसे सही तरह से लागू किया जा सके।
बजट पहले शाम को 5 बजे पेश किया जाता था। लेकिन, साल 1999 को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय, तब वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बजट पहली बार 11 बजे पेश किया और उसके बाद से यही प्रथा चली आ रही है।
ब्रिटिश काल की परंपरा का असर
ब्रिटिश काल में बजट पेश करने के समय और तारीख को लेकर कुछ विशेष कारण थे. केंद्रीय बजट को शाम 5 बजे पेश किया जाता था, क्योंकि तब भारत का समय ब्रिटेन से करीब 4.5 घंटे आगे था. ब्रिटेन में सुबह 11 बजे का समय भारत में शाम 5 बजे होता था, इसलिए यह समय ब्रिटेन के लिए उपयुक्त था. इसके अलावा, बजट पेश करने के लिए ऐसी तारीख चुनी जाती थी जब ब्रिटेन में सर्दी कम हो जाए और मौसम अनुकूल हो.
बजट 2025 की तारीख और समय
वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2025 को 1 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे संसद में पेश करेंगी. इस बार लोगों को उम्मीद है कि बजट में बचत को बढ़ावा देने वाली योजनाओं और टैक्स में राहत देने वाली घोषणाओं की घोषणा की जाएगी.