दिल्ली में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे थम जाएगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है.

वहीं, मिल्कीपुर में भी बीजेपी की ओर से पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कैंप कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

दिल्ली में प्रचार का अंतिम दिन रोड शो और रैलियों का होने जा रहा है. दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह समेत तमाम नेता प्रचार के मैदान में उतरेंगे. आम आदमी पार्टी की नौ रैलियां और रोड शो का कार्यक्रम अंतिम दिन के लिए तय है.