3 करोड़ की धोखाधड़ी, मास्टरमाइंड अरेस्ट

शेयर मार्केट के नाम पर 2.75 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले 5 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को सुपेला पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420,467,468,471 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। भिलाईनगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि 8 जून 2020 को परिवादी प्रणय कुमार गांगुली पुत्र प्रफु ल्ल कुमार निवासी मकान नम्बर 8 सडक़ नम्बर 5, स्टील कॉलानी नेहरू नगर ने पुलिस थाना सुपेला में एक रिपोर्ट पेश किया कि 15 जनवरी 2019 में एशियन पेन्ट कम्पनी में आरटीए टीएसआर डीएआरएसएचएडब्लू मुम्बई से प्रार्थी से पत्राचार किया था।

चूंकि प्रार्थी कानपुर से भिलाई आकर रहने लगा, जिस कारण समयावधि में पत्र नहीं मिल सका। जिसका फायदा उठाकर आरोपी विमल कुमार शाह ने कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से शेयर को अपने नाम करवाने के लिए आरओसी जयपुर के माध्यम से स्थानान्तरण के लिए 70 लाख शेयर खरीदना बताकर स्थानान्तरण के लिए प्रकरण पेश किया है जबकि प्रवण कुमार गांगुली को किसी प्रकार से रकम किसी भी माध्यम से नहीं दी गई।