चुनाव आयोग द्वारा राज्य निर्वाचन अधिकारियों से मांगे गए सुझाव

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने आज सचिवालय में सभी जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर आयोग द्वारा राज्य से मांगे गए सुझावों पर विमर्श किया। इस अवसर पर विभिन्न जनपदों द्वारा सुझाव प्रस्तुत किए गए।
बैठक में निर्वाचन कार्यालय से उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, मुक्ता मिश्र, अनुभाग अधिकारी बसंत रावत सहित वर्चुअल माध्यम से सभी जनपदों के डीईओ एवं डिप्टी डीईओ उपस्थित रहे।