श्री आनंद बर्द्धन बनें उत्तराखण्ड के नए मुख्य सचिव

श्री आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वे 1 अप्रैल 2025 से इस पद का कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले वे अपर मुख्य सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन वर्तमान में उत्तराखंड के सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों में से एक हैं, और उनकी नियुक्ति वरिष्ठता के आधार पर की गई है।

इस नियुक्ति के साथ ही वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च 2025 को समाप्त हो रहा है। आनंद बर्द्धन के नेतृत्व में राज्य में सुशासन और विकास को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।