ब्रेक फेल हुए तो भगवान बन पहुंची खाकी, सभी यात्री सकुशल।

बारिश हो या फिर हो,आंधी तूफान खड़ी हूं मैं हर जगह बनकर चट्टान- #khaki
ऋषिकेश से पौड़ी जा रही बस टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग थाना क्षेत्रान्तर्गत पौड़ी तिराहे के पास ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलट गयी। बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा तत्काल दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सी0एच0सी0 सेंटर बागी अस्पताल ले जाया गया है।
बस में क़रीब 20-22 यात्री सवार थे जिनमें से 05 यात्रियों को सामान्य चोटें आयी हैं। दुर्घटना में किसी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।