बिगब्रेकिंग: उत्तराखंड, भाजपा ने 9 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी, कोटद्वार से ऋतु खंडूरी।

भाजपा ने 9प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की, परंतु अभी भी डोईवाला और टिहरी विधानसभा में असमंजस।
बड़े नामों में केदारनाथ से 5 साल पूर्व विधायक शेला रानी जी और कोटद्वार से ऋतु भूषण खंडूरी का नाम स्पष्ट हो गया है। परंतु अब देखना यह होगा कि कोटद्वार में क्या बगावत बनती है, क्युकी कोटद्वार की जनता काफी समय से एक छेत्रय विधायक की मांग कर रही थी, जिसमें अब कांग्रेस के सुरेद्र सिंह नेगी सटीक बैठते नजर आ रहे हैं। यानी मुकाबला अब एक तरफा होने वाला है, नेगी की जीत कोटद्वार में तय है।
