आज उत्तराखंड में घटे कोरोना मामले, मौत का आँकड़ा भी इकाई में पहुंचा

आज उत्तराखंड में कोरोना के मामले कम हुए हैं। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी तकरीबन आधा हुआ है। शनिवार के मुकाबले रविवार को 300 से अधिक मामले कम हुए हैं। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 2184 नये मामले सामने आए हैं। जबकि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 5 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 75101 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 41892 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। आज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 2260 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज हुए।
दून अस्पताल में : 2 मरीजों की मौत।
कैलाश अस्पताल में : 1 मौत
प्रेमसुख अस्पताल देहरादून में : 2 मरीजों की मौत हो गई।
अल्मोड़ा में 322
बागेश्वर में 64
चमोली में 71
चम्पावत में 36
देहरादून में 602
हरिद्वार में 199
नैनीताल में 95
पौड़ी में 167
पिथौरागढ़ में 80
रुद्रप्रयाग में 212
टिहरी में 62
ऊधमसिंह नगर में 181
उत्तरकाशी में 93 केस