19 प्रत्याशियों में धर्मपुर से वीर सिंह पंवार सबसे आगे

चुनाव चिन्ह बल्ले के साथ, धर्मपुर के वीर सिंह पंवार सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मानें जा रहे हैं, अपनी सादगी और व्यवहार के लिए चार्चित वीर सिंह पंवार इस बार धर्मपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

जहां भाजपा ने अपने पुराने विधायक और मेयर रहे विनोद चमोली को टिकट दिया है वहीं कांग्रेस ने भी अपने पुराने मंत्री दिनेश अग्रवाल का हाथ थामा। ऐसे में धर्मपुर की जनता को भी एक नए और भरोसेमंद चेहरे का इंतजार था जो वीर सिंह पंवार के आने से पूरा हो गया है। माना की दोनों बड़े दलों के चेहरे चर्चित हैं, परंतु वीर सिंह पंवार को भी हल्के में ना लिया जाए, वह अपने छेत्र के सभी वर्गों में एक विशेष पहचान रखते हैं। धर्मपुर की गरीब जनता के लिए वीर सिंह पवार एक मसीहा बनकर निकलते हैं अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में धर्मपुर का रण क्या भविष्य बताता है।

मौजूदा हालात देखते हुए यह माना जा रहा है कि धर्मपुर के बड़े ग्राउंड में बल्लेबाज वीर सिंह पवार ही सबसे आगे रहने वाले हैं इन सभी 19 खिलाड़ियों में वीर सिंह पवार सबसे तगड़े बल्लेबाज हैं।