07 घायलों और 02 मृतकों का सफल रेस्क्यू

उत्तराखंड पुलिस की SDRF शाखा ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू।
श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहे एक ट्रक जिसमे 09 लोग सवार थे, चौकी बचेलीखाल क्षेत्र के समीप अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिरने की घटना पर SDRF रेस्क्यू टीम रेस्क्यू उपकरणो के तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर टीम द्वारा गहरी खाई में से रोप स्ट्रेचर की सहायता से 07 घायलों का सफल रेस्क्यू किया साथ ही 02 मृतकों के शव भी निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किये गए।

#UttarakhandPolice #police