राजनीतिक बयानबाजी: कर्नल अजय कोठियाल ने कैबिनेट मंत्री के बयान पर खड़े किए सवाल


अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव है जिसकी सरगर्मियां तेज हो गई है। सत्ता हासिल करने के लिए पार्टियां जी जान लगा रही हैं। भाजपा के दिग्गजों का दौरा जारी है। बीते दिन जेपी नड्डा आए और इससे पहले पीएम मोदी और राजनाथ सिंह उत्तराखंड आकर चुनावी बिगुल फूंक गए। वहीं राहुल गांधी भी कांग्रेस का चुनावी शंखनाद कर गए। बात करें आप की तो मनीष सिसोदिया उत्तराखंड आए और इससे पहले अरविंद केजरीवाल चुनावी बिगुल फूंक गए। सत्ता धारी समेत अन्य दल एक दूसरे पर वार करने से नहीं चूक रहे हैं।वहीं इस बीच आप के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के एक बयान पर सवाल खड़े किए। जिसमें हरक सिंह रावत ने मुफ्त बिजली की बात कही थी। कर्नल कोठियाल ने कहा कि भाजपा फ्री बिजली की घोषणा से बैकआउट कर गई है।