नई खबर: कोविड गाइडलाइन के साथ आज से खुल गए स्कूल

बीते दिनों से कोरोना के मामलों में आ रही कमी के बीच आज सोमवार से वेस्ट यूपी में भी 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के स्कूल खुल गए हैं। सभी स्कूलों को अभी सामाजिक दूरी रखने, मास्क पहनने की अनिवार्यता, हाथ धोने, सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। स्कूल खोलने से पहले फर्नीचर, कक्षाओं को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के लिए कहा गया है। सोमवार को स्कूलों में छात्रों की अच्छी संख्या देखी गई।
अभी कक्षा नौ से 12वीं के विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू हुई। सभी कक्षाओं को सैनिटाइज करा दिया गया था। स्कूल में जाने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग और हाथों को सैनिटाइज कर दिया गया था। सभी विद्यार्थियों मास्क जरूर लगाकर आने के लिए निर्देशित किया है। सभी स्कूलों के संचालकों को निर्देशित किया है कि कोरोना के प्रति लापरवाही न बरती जाए। विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शिक्षण कार्य संचालित कराएंगे। कोई विद्यार्थी बीमार होता है तो उसकी जानकारी स्वजन को दे और इलाज की व्यवस्था कराए।