अक्षय कुमार पहुंचे ITBP सीमाद्वार देहरादून

उत्तरांचल प्रेस क्लब में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रोडक्शन हाउस के निर्माता, निर्देशक व हीरो सिद्धार्थ जाजू ने बताया कि फिल्म की शूटिंग देहरादून, मसूरी, डाकपत्थर, हरिद्वार, ऋषिकेश के अलावा मुंबई, औरंगाबाद व अजंता-एलोरा की गुफाओं में की गई है। फिल्म प्रोड्यूसर अंजली ने बताया कि फिल्म में अभिनेत्री धारा पारेख के साथ अशोक पांडे, दिनेश मधुकर, जितेंद्र, सैय्यद आशिक अली, गोल्डी गुप्ता आदि कलाकार नजर आएंगे। इसके बाद जल्द ही ‘लव इन दून’ और ‘जानह्वी दुश्मन ‘ की शूटिंग भी उत्तराखंड में शुरू होने जा रही है।

मुंबई लाजू प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी बालीवुड फिल्म ‘तु मेरा पहला प्यार’ 18 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। यह फिल्म उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली व मुंबई के सिनेमा घरों में एक साथ रिलीज की जा रही है।