उत्तराखंड: मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

काँग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं अशक्तजनों हेतु छपवाये गये मतपत्रों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। इस शिकायत को लेकर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला। निर्वाचन अधिकारी को सौंपे पत्र में भाजपा पर वोटों को अपने पक्ष में करने का सीधा आरोप लगाते हुए इसकी जांच किए जाने की मांग की गई है।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे एक ज्ञापन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं अशक्तजनों की सुविधा हेतु मतपत्रों की छपाई कर ऐसे मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित की थी। इसके साथ ही चुनाव ड्यूटी पर तैनात किये गये शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी गई है। परन्तु पौडी गढ़वाल सहित कई अन्य जनपदों से यह सूचना आई है कि दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं अशक्तजनों हेतु छपवाये गये मतपत्र उन मतदाताओं तक न पहुंचकर इन मत पत्रों का दुरूपयोग भाजपा के पक्ष में किया गया है।