आस्टेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न का हार्ट अटैक से निधन

स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न का हार्ट अटैक से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि थाईलैंड में वह बेहोशी की हालात में मिले थे। उनकी मेडिकल टीम के मुताबिक शेन को हार्टअटैक पड़ा। उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली।

दुनिया के सर्वकालिक महान गेंदबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 52 साल के थे। वार्न के मैनजमेंट की ओर से जारी एक संक्षिप्त बयान में बताया गया कि महान लेग स्पिनर की थाईलैंड के कोह समुई में मौत हो गई। उनकी मौत संभवतः हार्ट अटैक से हुई है। शेन वार्न ने कुछ घंटे पहले ही क्रिकेटर रोड मार्स के निधन पर दुख जताया था। लेकिन तब किसी को क्या पता था कि इस महान गेंदबाज का ये आखिरी ट्वीट होगा। फॉक्स स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक वार्न के मैनेजमेंट ने अपने बयान में बताया कि, ‘शेन को उनके विला में बेजान पाया गया, उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। मेडिकल स्टाफ की सर्वश्रेष्ठ कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।