उत्तराखंड: बदमाश, तमंचे एवं मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार

UttarakhandPolice की बड़ी कार्यवाही-अवैध शस्त्रों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर बरामद किए 10 अवैध तमंचे व अन्य सामग्री। साथ ही 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

uddhamsinghnagar पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्रों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने हेतू अलग अलग 03 पुलिस
टीमें गठित की गई। एस0ओ0जी0टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक- 12/3/2022 की देर रात्रि गदरपुर थाना क्षेत्र के आर्यनगर वन विभाग चौकी के पास से सोमदेव के खेत के किनारे जंगल के पास पाखड के पेड़ के नीचे छापेमारी कर मौके से 03 अभियुक्तों को अवैध अस्लाहो की फैक्ट्री चलाने व अवैध असलाह बनाने के उपकरण, तमंचे एवं मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय द्वारा टीम हेतु 25 हजार ईनाम की घोषणा की गई है।