उत्तराखंड पुलिस: मंदिर में खोए बच्चों को किया उनके परिजनों के सुपुर्द।

श्री मां पूर्णागिरि मेले में बाहरी प्रदेशों/ जनपदों से मन्दिर दर्शन को आए 10 श्रद्धालु (बच्चे, वृद्ध व महिलाएं) जो भीड़ भाड़ के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ गए थे को चंपावत_पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गुमशुदाओं को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
01- कौशल पुत्र सत्येन्द सिह, निवासी ग्राम मोहम्मद पुर, थाना शेरगढ, जिला वरेली, उ॰ प्र॰
02- सजय राठौर पुत्र छत्रपाल, निवासी जाफरपूर, थाना शीशगढ, जिला बरेली, उम्र 11 वर्ष
03- अर्श पुत्र जिटेड वैलराइया, निवासी थाना सिघांई, जिला लखीमपुर, उ0प्र0 उम्र 6 वर्ष
04- रश्मी पुत्री आपुष, निवासी पाल ग्राम, चकदेई, थाना साई, जिला बरेली, उ0प्र० उम्र 5 वर्ष
05- सचिन पुत्र वेद प्रकाश, निवासी ग्राम कल्याणपुर, जिला रामपुर, उ०प्र0 उम्र 13 वर्ष
06- सुरेन्द पुत्र रामस्वरूप, निवासी ग्राम नयापुर, जिला लखीमपुर खीरी, उ० प्र० उम्र वर्ष
07- रविन्द्र पुत्र झिनान, निवासी ग्राम राघवपुर, जिला लखीमपुर खीरी, उoप्र ० उम्र 35 वर्ष
08- राघव पुत्र राजीव, निवासी थाना प्रेमनगर, जिला बरेली, उ०प्र० उम्र 11 वर्ष
09-शिवम s/o गौतम, निवासी- किरामाना, बदायूँ रोड, जिला – बरेली
10-श्रीमती बावती w/o डाल चंद, उम्र -62 वर्ष लगभग, निवासी – न्यूरपुर, तहसील व जिला – बदायूँ