मृतक आरक्षी मंजीत सिंह को जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मृतक आरक्षी मंजीत सिंह को जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
जनपद पौड़ी गढ़वाल के अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोटद्वार में तैनात आरक्षी मंजीत सिंह एंव सीआयू में तैनात आरक्षी अमित जो आज दिनांक 25.04.2022 को राजकीय कार्य हेतु पुलिण्डा क्षेत्र में जा रहे थे, जिन पर पुलिण्डा तिराहा से लगभग 500 मीटर आगे सड़क पर हाथी द्वारा हमला किया गया। जिस से आरक्षी मंजीत गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु बेस चिकित्सालय कोटद्वार ले जाया गया। जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। बाद पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कार्यवाही के कोतवाली कोटद्वार परिसर में आरक्षी मंजीत सिंह को जनपद पुलिस द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। तत्पश्चात पार्थिव शरीर को उनके गृह जनपद देहरादून भेजा गया
पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-
Facebook Account- Ssppauri
Facebook Page- Pauri Garhwal Police
Instagram Account- pauri_garhwal_police
Twitter Account- @ssppauri
YouTube- Pauri Garhwal Police