पौड़ी गढ़वाल: बारात वापस लाती मैक्स हुई दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत।

उत्तराखंड में दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है, रोज नई खबरों में दुखद बसेरा है, कल ही बात है पौड़ी गढ़वाल में बारात वाहन दुर्घटना में 6 व्यक्तियों की मौत का मामला, घायल 3 व्यक्तियों को पाबौं अस्पताल में कराया गया भर्ती, चाकीसैंण तहसील अंतर्गत स्योली के पास हुई दुर्घटना, बारात लेकर वापस लौटते वक्त मैक्स वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सिलोली से डोबरीगांव लौटते वक्त अचानक हुआ हादसा, पैैठाणी थाना पुलिस व ग्रामीणों ने किया राहत एवं बचावकार्य, गहरी खाई में गिरने से वाहन के उड़े परखच्चे। जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंड व एसएसपी पौड़ी घायलों से मिलने के लिए पहुंचे पाबौ अस्पताल । घटना होने की सूचना में जुटी पुलिस।