पुलिस चुस्त,जनता खुश: बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों को खूब भा रहा है उत्तराखंड पुलिस का साथ।

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा सेवा भाव से श्रद्धालुओं की हर सम्भव सहायता की जा रही है, जिससे श्रद्धालुओ को दर्शन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

उत्तराखण्ड पुलिस की इसी कार्यशैली से प्रभावित श्री गंगोत्री धाम में अहमदाबाद,गुजरात से दर्शन करने आये श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली और crowd control management को लेकर भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

गर्व है उत्तराखंड पुलिस पर। उन सभी साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं जो श्री गंगोत्री धाम(चार धाम) में अपने पूर्ण मनोयोग, धैर्य और शालीनता के साथ शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु अपने कर्तव्य में लगे हैं।

ukpolicehaisaath

SurakshitCharDham

uttarkashipolice

UttarakhandPolice