गंगोलीहाट उत्तराखंड को मिलेगी सौगात, PM मोदी 30 दिसम्बर को करेंगे AIIMS का शिलान्यास

30 दिसंबर को हल्द्वानी में पीएम मोदी कुमाऊं में एम्स का शिलान्यास करेंगे।जीआईसी गंगोलीहाट मैदान में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सड़कों के डामरीकरण सुधारीकरण का लोकार्पण और जीआईसी कांडा किरोली में अतिरिक्त कक्ष, नगर पंचायत बेरीनाग का भवन, जीआईसी दसाईथल में अतिरिक्त कक्ष का शिलान्यास किया। अपने 37 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी का गुणगान करते नजर आए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने गंगोलीहाट में 21 करोड़ 57 लाख 7 हजार की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।