विधानसभा सत्र के दौरान बिगड़ा कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का स्वास्थ्य

विधानसभा सत्र के दौरान उस समय अफरातफरी का माहौल दिखा जब कैबिनेट मंत्री चन्दनराम दास का स्वास्थ्य बिगड़ गया। हालत बिगड़ते देख मंत्री सदन से बाहर चले आए और गैलरी में कुछ देर बैठे रहे। स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ता देख एम्बुलेंस बुला कर उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाया गया।
कैबिनेट मंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी अंकित नागरकोटी ने बताया कि मंत्री चन्दनराम दास को सदन के भीतर घुटन हो गयी। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से मंत्री जी की दिनचर्या बेहद व्यस्त रही जिसके चलते वे पर्याप्त आराम नहीं ले पाए थे। बाद में उन्हें बुखार भी आया। आज सदन में उन्हें घुटन महसूस होते ही उन्हें सांस लेने में काफी समस्या आने लगी। ऐसी हालत में उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही वह सारे चेकअप करवाकर जल्द वापस विधानसभा लौटेंगे।